This Day in Sports History: Shane Warne Magical Spell & Australia won 1999 world cup|वनइंडिया हिंदी

2020-06-20 359

June 20, 1999. It was the World Cup final between Australia and Pakistan. Lord's was host to the title clash and two mighty teams were battling for the right to be the best side in cricket. But on that day it was the King of Spin Shane Warne who would reign supreme at the Mecca of cricket. The other bowlers found a spring in their step as Pakistan collapsed to 132 all out. The leg-spinner removed Wasim Akram and Moin Khan as well to take his tally to 4 wickets. He finished the day with 4/33 in 9 overs, a brilliant spell to say the least.

20 जून 1999, ये वो दिन है जब स्पिन के जादूगर शेन वॉर्नर की वजह से ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार विश्वकप खिताब जीत पाया. पिछले विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. पर इस बार बागडोर शेन वॉर्न के हाथों में था. और उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के आगे नाचने पर मजबूर कर दिया. आठ विकेट की बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स की बालकॉनी में विश्वकप खिताब उठाया था. स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता. आइये उस मैच की बात करते हैं और आपको बताते हैं दिलचस्प बातें. मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ. इस महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

#England #ENGvsAUS #ShaneWarne